India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास पर बंपर भर्ती निकली है| इस भर्ती के आवेदन 15 जुलाई 2024 सें सुरू हो चुके हैं| इसके ऑफिशियल नोटिफीकेशन के जरीए कुल 42,228 पदों के लिये आवेदन मंगाये गये है| इसमें बिना परीक्षा के मैट्रिक के आधार पर सीधी भर्ती होगी|
इस ग्रामीण डाक सेवक के पदों की बंपर भर्ती चालू हो चुकी है| इस भर्ती के नोटिफीकेशन PDF से लेकर अन्य महत्त्वपूर्ण जानकरी यहाँ बताई गयी है| अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है, और 10वीं पास है, तो यह मौका आपके लिये हो सकता है| आवेदन कैसे करना है? इसके संबंधित संपूर्ण जानकारी डिटेल्स में बताई गयी है|
India Post Recruitment 2024 GDS Vacancy Notification नोटिफिकेशन जारी
इंडीया पोस्ट के द्वारा जीडीएस भर्ती का ऑफीशियल नोटिफीकेशन जारी कीया गया है| इस भर्ती के जरीए 40 हजार से अधिक पदों की भर्ती करायी जा रही है| जिसमें की ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के पद सामील है| इसके पोस्ट पर चयन होने के बाद इसकी सैलरी कीतनी होती है? इस की जानकारी निचे बताई गयी है|
पोस्ट के नाम | सैलरी |
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) | ₹12,000 सें ₹29,380/- |
असिस्टंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/ डाक सेवक | ₹10,000 सें ₹24,470/- |
India Post Recruitment 2024 Last Date लास्ट डेट
इंडीया पोस्ट के द्वारा निकली इस ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का ऑफीशियल नोटिफीकेशन जारी कीया गया है| जिसके जरीए 40,000 से अधिक पदों की नियुक्तीयां करायची जा रही है| इस भर्ती के आवेदन 15 जुलाई 2024 को सुरू कीये गये है| जों की 5 अगस्त 2024 को आवेदन करना समाप्त हो जायेगा| इसमें आवेदन करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे बताई गयी है|
GDS India Post Recruitment 2024 Eligibility Criteria पात्रता क्या है?
इंडीया पोस्ट के इस भर्ती में आवेदन करने के लिये, उम्मीदवार का पात्र होना, जरूरी है| जैसे की इसमे शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी सामिल है| इस भर्ती के लिये अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है| और साथ ही इसके लिये उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना आवश्यक है| इसके नोटिफीकेशन PDF लिंक निचे दि गयी है|
यहॉं भी पढ़ें:- BSF Recruitment 2024; फिर से ऑनलाईन आवेदन हुये सुरू, जल्दी करें आवेदन
India Post Recruitment 2024 Required Documents जरूरी दस्तावेज
इस ग्रामीण डाक सेवकों के भर्ती के लिये आवश्यक डाक्युमेंट निचे बताये गये है|
- Marks sheet – 10वीं कक्षा की
- Identity proof – पहचान प्रूफ
- Caste certificate – जाती प्रमाणपत्र
- PWD certificate
- EWS Certificate
- Transgender certificate
- Date of Birth Proof – जन्म प्रमाणपत्र
- Medical certificate issued by a Medical officer of any Government Hospital/Government Dispensaries/Government Primary Health Centre etc. (Compulsory)
- Certificate issued by the Competent Authority in respect of knowledge of tribal/local dialects in case of engagement in the state of Arunachal Pradesh.
India Post Recruitment 2024 Notification PDF नोटाफिकेशन डाऊनलोड करें
इंडीया पोस्ट के तरफ से निकली इस डाक सेवकों के बंपर भर्ती का ऑफीशियल नोटिफीकेशन जारी कीया गया है| इस भर्ती के ऑफिशियल नोटिफीकेशन PDF डाऊनलोड लिंक निचे दि गयी है| और साथ ही इस भर्ती के ऑफिशियल वेबसाईट लिंक भी निचे दिया गया है|
India Post Recruitment 2024 GDS Notification PDF नोटाफिकेशन डाऊनलोड करें
India Post Recruitment 2024 GDS Official Website ऑफिशियल वेबसाईट लिंक
India Post Recruitment 2024 Apply Online आवेदन कैसे करें
ग्रामीण डाक सेवकों के इस भर्ती में आवेदन करने की सोंच रहे है, तो निचे स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी डिटेल्स में बताई गयी है| जिसके जरीए आप इस भर्ती में आवेदन कर पायेंगे| तो चलिए जानते है, आवेदन कैसे करना है…
• सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस के ऑफिशियल वेबसाईट https://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है|
• उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है|
• फिर आपको अप्लाई के लिये आवेदन फॉर्म में मांगी गयी संपूर्ण डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज भरके अपलोड करना है|
• उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके, फॉर्म को सबमिट करना है|
• सबमिट करने के बाद आपको उसकी प्रिंट आऊट निकाल लेना है|
इस ग्रामीण डाक सेवकों के भर्ती संबंधित और अन्य जानकारी देखने के लिये आप ऑफिसीयल नोटिफीकेशन देख सकते हैं| साथ ही इंडीया पोस्ट के ऑफिशियल वेबसाईट पर वीजीट कर सकते हैं|
What Is The Last Date For India Post Recruitment 2024?
5 August 2024 Is The Last Date For India Post Recruitment 2024