IBPS Clerk Recruitment 2024: 6000 से ज्यादा पदों की निकली भर्ती, जानिए कैसे करना है Apply Online, पूरी डिटेल्स में जानकारी - Janta Hind

IBPS Clerk Recruitment 2024: 6000 से ज्यादा पदों की निकली भर्ती, जानिए कैसे करना है Apply Online, पूरी डिटेल्स में जानकारी

Pawan Supare
5 Min Read
IBPS Clerk Recruitment 2024

IBPS Clerk Recruitment 2024: IBPS के तरफ से क्लर्क (Clerk) के 2024 भर्ती का नोटिफीकेशन जारी कर दिया हैं| इस भर्ती के जरीए 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती होगी| इस IBPS Clerk 2024 भर्ती का नोटिफीकेशन 30 जून को ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी कीया गया है|

युवाओं के लिये सरकारी बैंको में नौकरी करने का मौका मिल रहा है| IBPS द्वारा Clerk 2024 भर्ती का ऑफीशियल नोटिफीकेशन जारी कीया गया है| तो इस भर्ती के जरीए 6000 से अधिक रिक्त पदों को भरने वाले है| तो इस भर्ती में सैलरी कीतनी मिलती है?, आवेदन की Last Date क्या है?, Syllabus के साथ ऑनलाईन आवेदन कैसे करे?, इसकी सारी महत्त्वपूर्ण जानकरी डिटेल्स में निचे बतायी गयी है| तो इस लेख में दि जानकारी देख सकते हैं…

IBPS Clerk Recruitment 2024 Vacancy

बैंको में नौकरी की तलाश करने वाले हर अभ्यार्थी के लिये बडी खुशखबरी सामने आयी है| इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के तरफ से 11 सरकारी बैंको में क्लर्क के 6128 रिक्त पदों को भरने के लिये आवेदन मंगाये गये है| इस भर्ती का नोटिफीकेशन IBPS के Official Website के द्वारा जारी किया गया है| जिसमे की 1 जुलाई 2024 से ऑनलाईन आवेदन शुरू भी करे गये है| तो चलिए जानते है, इस भर्ती के सभी जरूरी जानकारी डिटेल्स में…

IBPS Clerk Recruitment 2024 Salary

IBPS Clear Recruitment 2024 के भर्ती में आवेदन करने वालों को बतादें की, क्लर्क की बेसिक सैलरी (Salary) ₹19,900 रहती है और साथ ही बाकी के सभी Allowance जोडके ₹28,000 से ₹30,000 तक एक महिने की सैलरी मिलती है| सैलरी के मामले में अच्छी नौकरी लग रही है| अगर आपको भी ऑनलाईन आवेदन करना है, तो इस लेख में निचे सभी जरूरी डिटेल्स में जानकारी बतायी गयी है|

IBPS Clerk Recruitment 2024 Last Date To Apply / Exam Date (सभी महत्त्वपूर्ण तारीखें)

आयबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk 2024) की भर्ती में आवेदन करने वाले उमेदवारों को बतादे, कि इस भर्ती के आवेदन 1 जूलाई 2024 से शुरु हो चुके हैं| और साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने की, लास्ट डेट 21 जुलाई 2024 रखी गयी है| इस की सारी महत्त्वपूर्ण तिथियां (तारीखें) निचे बताई गयी है|

इवेंट ॲक्टिव्हिटी तारीखें
Online Apply Date-
ऑनलाईन आवेदन
1 जुलाई 2024
Online Apply Last Date &
Fees Submit Last Date –
आवेदन और फीस भुगतान
करने की आखरी तारीख
21 जुलाई 2024
Pre-Examination Training
(PET)
12 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024
Admit Card (Pre)अगस्त 2024
Online Examअगस्त 2024
Result Of Online Examसितंबर 2024
Onl8ne Exam- Mainsअक्टुंबर 2024
IBPS Clerk Recruitment 2024 Last Date To Apply / Exam Date (सभी महत्त्वपूर्ण तारीखें)

यहॉं भी पढे़ं:- IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक में निकली जबरदस्त भर्ती, सैलेरी भी मिलेगी ₹1.5 लाख

IBPS Clerk Recruitment 2024 Exam Syllabus

IBPS के बैंक क्लर्क भर्ती के परीक्षा (Exam) के Syllabus के बारें में बात करेंगे| तो इस भर्ती के Prelims Exam में English Language, Numerical Ability और Reasoning Ability मिलाके 100 मार्क्स का पेपर होगा| उसमे सिलेक्ट होने के बाद Mains Exam में General/ Financial Awareness, General English, Reasoning Ability & Computer Aptitude और Quantitative Aptitude मिलाके 200 मार्क्स का पेपर होता है| और भी डिटेल्स में जानकारी देखने के लिये इस लेख में दिये गये Official Notification PDF में देख सकते हैं|

IBPS Clerk Recruitment 2024 Official Notification PDF Download

IBPS Clerk Recruitment 2024 Apply Online

बैंक क्लर्क (Bank Clerk) के इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है, तो निचे स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी बतायी गयी है| इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप अप्लाई कर सकते हैं| तो चलिए जानते है, फॉर्म अप्लाई कैसे करना है…

• आपको सबसे पहले आयबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाईट ibpsonline.ibps.in पर जाना है|

• वेबसाईट पर जाने के बाद आपको “Click Here TO Apply Online For CRP-Clerks CRP Clerks -XIV” के लिंक पर क्लिक करना है|

• फिर आपको रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा|

• फिर फॉर्म में सारी जरुरी जानकारीयां डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरनी है|

• उसके बाद मांगे गये सभी डाक्युमेंट अपलोड करके ऑनलाईन फीस भुगतान करनी है|

• और फिर सबमिट करके, प्रिंट आऊट निकाल कर रख ले|

Share This Article