Bhartiya Aviation Services 2024: इंडीयन एअरपोर्ट पर 3508 पदों की भर्ती, 30 जून से पहले ऐसे करें आवेदन - Janta Hind

Bhartiya Aviation Services 2024: इंडीयन एअरपोर्ट पर 3508 पदों की भर्ती, 30 जून से पहले ऐसे करें आवेदन

Pawan Supare
6 Min Read
Bhartiya Aviation Services 2024

Bhartiya Aviation Services 2024 Latest Recruitment: अगर आपको इंडीयन एअरपोर्ट पर सरकारी नौकरी नौकरी करनी है, तो Bhartiya Aviation Services (BAS) के तरफ से 3508 पदों के लिये भर्ती निकली है| इंडियन एअरपोर्ट के इस भर्ती के लिये कंज्यूमर सपोर्ट एजेंट (CSA) और साथ ही हाउसकीपिंग/लोडर के पदों पर अभ्यार्थीयों का सिलेक्शन कीया जायेगा|

इस भर्ती में आवेदन करने के लिये इस लेख को आवश्यक पढें| क्योकी इसमे एअरपोर्ट के इस भर्ती की सारी महत्त्वपूर्ण जानकरी बतायी गयी है| जैसे की Notification Pdf , Vacancy (पदों की संख्या), Qualification (योग्यता), Exam Pattern और साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया सही सें बतायी गयी है| इस लेख में आपको सारी जानकरी सरल और आसान भाषा में बतायी गया है|

Bhartiya Aviation Services 2024- Recruitment Notification

भारतीय एविएशन सर्विसेज (Bhartiya Aviation Services 2024) के तरफ से रिक्त पदों की भर्ती कराने हेतू नोटीफीकेशन निकाला गया है| इस भर्ती के जरीए कुल 3508 पदों की भर्ती करायी जा रही है, जों की इंडीयन एअरपोर्ट के लिए है| इसमे कस्टमर सर्विस एजेंट (CSA) के कुल 2653 पदे और साथ ही लोडर/ हाउसकीपिंग के 855 पदे भरने के आदेश है| इसके बारे में सारी जानकरी डिटेल्स इस लेख में बतायी गयी है और साथ ही आप नोटिफीकेशन भी देख सकते हैं|

Bhartiya Aviation Services 2024- Recruitment Notification
Bhartiya Aviation Services 2024- Recruitment Notification
पदों का नामग्राहक सेवा अभिकर्ता (CSA)लोडर / हाउसकीपिंग
Qualification
(योग्यता)
10वीं + 12वीं पास10वीं पास
Vacancies
(पदों की संख्या)
2653 पद855 पद
Salary
(वेतन)
13,000-30,000/-
रुपये
12,000-20,000/-
रुपये
Bhartiya Aviation Services 2024- Recruitment Notification

Click Here For The Notification Pdf Download 👇

Bhartiya Aviation Services 2024- Recruitment Notification Pdf Download

Bhartiya Aviation Services- Vacancy (पदों की संख्या)

इंडीयन एअरपोर्ट के तरफ से भारतीय एविएशन सर्विसेज में निकली भर्ती के पदों के बारें में बात करें तो, इसमें कुल 3508 रिक्त पदें है, जों की अब आवेदन चालू है| इस भर्ती में ग्राहक सेवा अभिकर्ता (CSA) के लिए कुल 2653 पदें जारी की गयी है| और साथ ही लोडर / हाउसकीपिंग के लिये 855 पदें जारी करी गयी है, ऐसें कुल 3508 पदों की भर्ती जारी की गयी है|

यहाँ भी पढें:- Home Guard Bharti 2024 : 8वी पास युवाओं के लिये होम गार्ड भर्ती, ऐसें भरे फॉर्म

Bhartiya Aviation Services Qualification (योग्यता)

इंडीयन एअरपोर्ट की यह भर्ती निकली है, जों की सरकारी भर्ती है| इस भर्ती के योग्यता के बारे में बात करें तो, सीएसए CSA के पदों के लिये 1 सितंबर 2024 तक 12वीं पास होना आवश्यक है| और उम्मीदवार की आयु 1 जूलै तक 18 साल सें कम और 28 साल सें ज्यादा नहीं होनी चाहीए|

लोडर/हाउसकीपिंग के पदों के आवेदकों को 10वीं पास होना जरूरी है| और साथ ही आवेदकों की आयु 18 साल सें कम और 33 साल सें ज्यादा नहीं होनी चाहीए| जों की 1 जूलै यह आयु सीमा की निर्धारित तारीख है| ज्यादा आयु सीमा में SC/ST को लिये 5 साल और OBC के लिये 3 साल की छुट रखी गयी है|

Bhartiya Aviation Services 2024 Last Date/ Important Dates

Application Starting Already Started
Last Date To Apply30 जून 2024
Admit Card Release Date Soon
Exam DateSoon
Result DateSoon
Bhartiya Aviation Services 2024 Last Date/ Important Dates

Bhartiya Aviation Services 2024 Exam Pattern

Bhartiya Aviation Services 2024 Exam Pattern
Bhartiya Aviation Services 2024 Exam Pattern

भारतीय एविएशन सर्विसेज (Bhartiya Aviation Services 2024) के तरफ से निकली इस एअरपोर्ट भर्ती के आवेदकों का चयन लिखीत परीक्षा के बेसीस पे कीया जायेगा|

भर्ती के लिखीत परीक्षा में सभी सवाल एमसीक्यू (MCQ) यानी की यह प्रश्न वास्तुनिष्ठ प्रकार में होंगे|

एक्जाम का टाईम 90 मिनट, याने की (1.5 घंटे) होने वाला है|

एअरपोर्ट भर्ती के इस एक्जाम में 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग रहने वाली है| और भर्ती के इस एक्जाम में नॉर्मलाईजेसन (Normalisation) नहीं करा जाएगा|

RRB की तरफ से ज्युनियर इंजिनिअर की 7911 पदों का नोटिफीकेशन लीक की जानकारी

Bhartiya Aviation Services- How To Apply Online

Bhartiya Aviation Services (भारतीय एविएशन सर्विसेज) के इस एअरपोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए यह जानकारी जरूर पढें|

Step 1 • आवेदन करने के लिये सबसे पहले इंटरनेट से ऑफिसियल वेबसाईट www.bhartiaviation.in पर जाना है|

Step 2 • फीर आपको Apply करने के लिये Apply For ( Post Name) पर क्लिक करने के बाद Apply बटन पर क्लिक करना है|

Step 3 • Apply पे क्लिक करने के बाद आपको Registration (रेजिस्ट्रेशन) फॉर्म भरना है, और Register बटन पर क्लिक करना है|

Step 4 • रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको फीस ऑनलाईन पेमेंट करना है और फीर सबमिट कर देना है|

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *